See
News
Videos
🚨 Breaking News :
Important update just in... Stay tuned for more! 🚨

News details

image
Uploaded On 2025-11-13 13:34:24

श्री गुप्तेश्वर महादेव शक्तिपीठ धाम में 100 कुण्डीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ और श्रीराम कथा का चौथा दिवस — पूज्य श्री यतींद्रानंद गिरी जी महाराज के दिव्य प्रवचन से भक्ति और श्रद्धा का प्रवाह

महाकाल की नगरी उज्जैन से पधारे श्री राधे श्याम चौरसिया जी का सम्मान

ट्रस्ट के वरिष्ठ सहयोगियों और अतिथियों का हुआ अभिनंदन

असम, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

निर्माण अखाड़ा के सचिव परम पूज्य शिव नारायण पुरी जी का विशेष स्वागत

कविता समर्पण से गूंज उठा कथा मंच

संतों के आशीर्वचन से गूंजा ततारपुर धाम

ततारपुर बना अध्यात्म और भक्ति का केंद्र

उजाला हितैषी एक्सप्रेस संपादक दीपक शर्मा 

हापुड़। जनपद के ततारपुर स्थित श्री गुप्तेश्वर महादेव शक्तिपीठ धाम, ऋषि आश्रम में चल रहे 100 कुण्डीय होमात्मक श्री शिव शक्ति महायज्ञ एवं दिव्य श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस पर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। आज का दिवस पूर्णतः आध्यात्मिकता और परम श्रद्धा को समर्पित रहा। कथा व्यास महामण्डलेश्वर स्वामी श्री यतींद्रानंद गिरी जी महाराज (जीवन दीप आश्रम, रूड़की) के पावन सान्निध्य में आयोजित इस कथा में उपस्थित भक्तगणों ने भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा ग्रहण की।

कार्यक्रम का शुभारंभ पराग गुप्ता जी एवं जगदीप प्रधान जी द्वारा श्री राम चरित मानस के विधिवत पूजन के साथ हुआ। मंचासीन पूज्य संतों, अतिथियों एवं श्रद्धालुओं ने एक स्वर में “जय श्री राम” के उद्घोष से वातावरण को पवित्र बना दिया। कथा में उज्जैन से पधारे श्री राधे श्याम चौरसिया जी, जो ‘बेखबरों की खबर’ पत्रिका के संपादक हैं, अपने परिवार सहित उपस्थित रहे। उन्हें पूज्य महाराज श्री के श्रीचरणों में आशीर्वाद लेने के लिए मंच पर सादर आमंत्रित किया गया। महाकाल की नगरी उज्जैन से आगमन पर कथा व्यास जी ने कहा— “महाकाल की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे।”



इस अवसर पर श्री पीयूष जी एवं उनके पिताजी श्री सुरेश बंसल जी का विशेष स्वागत किया गया। पूज्य महाराज ने उनके परिवार के सतत सहयोग और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि जब से आश्रम निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ, तब से इनका प्रेम, सेवा और त्याग अनुकरणीय रहा है।


कार्यक्रम में असम से पधारे श्री दिनेश अग्रवाल जी और उनके परिजनों का भी हार्दिक अभिनंदन किया गया। दिल्ली से अशोक जी, जगदीश ठेकेदार, सतीश परिवार, सुमित (कार्य व्यवस्था चालक), मोहित विशाल राघव, देवेंद्र जी, अभदेश त्यागी (वरिष्ठ पत्रकार, हापुड़), जिया सिद्धू, अंजू सोलंकी (पूर्व विधायक बड़ौत), सोमियां रत्न (GST कमिश्नर सहारनपुर), हेमा लाल (सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट), ऋतिक त्यागी और रघुवीर शर्मा (ब्राह्मण सभा) जैसे गणमान्य अतिथियों ने भी पूज्य महाराज श्री का आशीर्वाद ग्रहण किया।


मंच पर निर्माण अखाड़ा के सचिव परम पूज्य श्री शिव नारायण पुरी जी महाराज विराजमान रहे। पूज्य ऋषि जी महाराज ने उनका ससम्मान स्वागत करते हुए कहा कि “आपका सान्निध्य इस आयोजन की शोभा को चार चांद लगाता है।” इसी क्रम में हसनपुर से पधारे पूज्य महाराज जी एवं श्यामपुर गाड़ी के महाराज जी का भी विशेष अभिनंदन हुआ, जो अहमदाबाद और श्यामपुर में स्थित अपने आश्रमों में सेवा कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं।


कार्यक्रम की शोभा उस समय और बढ़ गई जब एक कवि ने पूज्य महाराज जी के आगमन पर एक सुंदर कविता समर्पित की। इस काव्य प्रस्तुति ने न केवल मंचासीन संतों को प्रसन्न किया, बल्कि उपस्थित भक्तों में भी भक्ति भाव की गंगा बहा दी।


कथा के तृतीय दिवस पर श्री राम जन्मोत्सव की झांकी का आयोजन हुआ, जिसमें हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती जी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। कथा व्यास श्री यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने श्री राम जन्म प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि “श्रीराम के जीवन में नीति, मर्यादा और समर्पण का सार निहित है, जिससे हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।”


पूरे आयोजन का संचालन परम पूज्य श्री ऋषि जी महाराज (ऋषि आश्रम, ततारपुर) के मार्गदर्शन में हुआ। यज्ञाचार्य वैष्णवाचार्य श्री उपेन्द्रनाथ जी महाराज (हाथरस) के वेद-मंत्रों से वातावरण में आध्यात्मिकता और पवित्रता का संचार होता रहा।


महायज्ञ में आसपास के जनपदों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महायज्ञ सेवा समिति ने प्रसाद, जल, बैठने एवं पार्किंग की उत्तम व्यवस्था की। जो श्रद्धालु दूरस्थ स्थानों पर हैं, उनके लिए कथा का लाइव प्रसारण भी किया गया।


कार्यक्रम में श्री योगेंद्र सिंह जी को महामंत्री के रूप में अभिनंदन किया गया। साथ ही श्री देवेंद्र सिंह (श्यामपुर), शैलेंद्र (गुड्डू ततारपुर), तेजवीर सिंह मुखिया, सुनील शर्मा (गाजियाबाद), चंचल गुप्ता, अवधेश मित्तल, मुकेश यादव, पुष्पा चौधरी और अनिल शर्मा (वसुंधरा) को सम्मानित किया गया।


सेवा समिति के समर्पित सदस्य मोहित निर्वाण, सुमित चौधरी, विनीत चौधरी, कपिल निर्वाण, अक्षय चौधरी, सुनील चौधरी, शुभम चौधरी एवं अभिषेक निर्वाण ने आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाई।


अंत में अच्छेजा बालाजी मंदिर के पीठाधीश्वर यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन समाज में धर्म, शांति और सद्भाव का संदेश फैलाते हैं।”


निःसंदेह, ततारपुर का यह दिव्य आयोजन जनपद हापुड़ ही नहीं, पूरे प्रदेश में भक्ति, श्रद्धा और अध्यात्म का केंद्र बन गया है, जहां हर भक्त स्वयं को श्रीराम की भक्ति में समर्पित कर रहा है।